Add

  • BREAKING NEWS

    ऐसे ही अच्छे लगते हैं जन प्रतिनिधि

    लोगो को पैदल जाते देख तेलंगाना की आदिवासी महिला बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर जमीन पर बैठ कर कोरोना से बचाव के दिये टिप्स।

    अजय कुमार अग्रवाल (तेलंगाना)। महिला जो सड़क पर बैठी दिखाई दे रही हैं ये वी आई पी हैं। जी हां ये तेलंगाना की आदिवासी, महिला और बाल कल्याण मंत्री मा. सत्यवती राठौर जी हैं। जब मंत्री जी ने लॉक डाउन के बावजूद तेलंगाना महाराष्ट्र बॉर्डर पर कुछ लोगों को पैदल सपरिवार जाते देखा तो गाड़ी रुकवाकर उतर पड़ीं, वहीं सड़क पर बैठकर उनको कॅरोना वायरस के खतरे के बारे में अवगत कराया, और भोजन आदि का प्रबंध कर सभी को सैनीटाइज कराया।
    मेडिकल चेक अप करवाया, साथ ही अधिकारियों को मौके पर बुलाकर प्रति परिवार 10 हज़ार रुपये और अनाज दिलवाकर गंतव्य तक छोड़ने के निर्देश दिए।
    जन प्रतिनिधि ऐसे ही अच्छे लगते हैं। गरीबों का दर्द समझने वाले इसी जन्म में देवताओं की श्रेणी में पहुंच जाते हैं।

    Ads

    Bottom ads