ईसबार ईद की शौपीग़ नही शौप़िग का पैसा गरीबो के मदद मे लगाऐ: कमाल खान
इमामगंज के सामाजीक कार्यकता कमाल खान ने कहा है कि हमसब इसबार ईद नही मनायेगे इतनी बड़ी वैसविक महामारी से हमारा देश गुज़र रहा है। मैं तमाम खासकर अकलीयत के नौजवानो से अपील करता हूं की आप ईसबार ईद की खरीदारी छोडकर वही पैसे को बगैर जातधर्म देखे हुऐ गरीबो मे लगाऐ और धयान रहे किसी भी गरीब को मदद करते समय कृपाकर किसी भी गरीब या मज़दूर की फोटो या बिडीओ ना बनाये।
हमारा देश जिस दिन इस महामारी से नीकलकर खुशहाली की पटरी पर आजाएगा हम सब मिलकर उसी दिन ईद मनाएगें।