Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के हमजापुर में जदयू अल्पसंख्यक महासचिव ने जरूरत मन्द के बीच किया राशन कीट का वितरण



    शेरघाटी से कौशलेन्द्र
    शेरघाटी के जदयू प्रदेश प्रकोष्ठ (अ.स) माहासचिव वारिस अली द्वारा शनिवार को लॉक डाउन से प्रभावित लगभग 300 ज़रूरतमंदों को शारीरिक दूरी का पालन करवाते हुए राशन सामाग्री और रमज़ान किट का वितरण किया गया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जबतक लॉक डाउन जारी रहेगा तबतक समाज की सेवा में समर्पित रहूँगा ।  
    हर पांच दिन पर दैनिक मज़दूरों और गरीब वर्गों के लोगों को  राशन सामाग्री और  आर्थिक मदद करता रहूँगा। साथ ही उन्होंने बताया की बिहार के मुखिया श नितीश कुमार के निर्देशानुसार प्रवासी मज़दूरों एवं क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे लोगों को भी कोई दिकत न हो इसकी भी देख रेख में जुटे रहेंगें। उन्होंने  ने बताया के मैं संकल्प लिया हूँ के शेरघाटी विधानसभा वासियों को अंतिम लोक डाउन तक राशन से लेकर अन्य सामाग्री की दिक्कत नहीं होने देंगे। इस वितरण कार्यक्रम में ज़ीशानुद्दीन खान, ज़िला जदयू प्रकोष्ठ (अ.स) महासचिव इमरान खान, फ़िरोज़ खान, असग़र खान और समाजसेवी जनाब ज़र्रार खान आदि उपस्थित रहे।

    Ads

    Bottom ads