थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में नाली निर्माण में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में एक पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
ट्रेनी आईपीएस अफसर सह थानाध्यक्ष सागर कुमार ने बताया कि शिवकुमार यादव के साथ गांव के ही एक समूह द्वारा नाली मापी को लेकर गाली गलौज के बाद झड़प हो गई जिसमें शिवकुमार घायल हो गया है। जिसका प्राथमिक ईलाज अस्पताल शेरघाटी में किया गया। उक्त मामले में उमर दास, विजय चौधरी, अजय चौधरी सहित 10 लोग नामजद बनाया गया है।