बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी- हिमांशु राज बने मैट्रिक टॉपर
80.59 प्रतिशत छात्र मैट्रिक परीक्षा में हुए सफल
17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दसवीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल 80.59 फीसदी छात्रों ने पास किया है। दसवीं में हिमांशु राज ने इस साल टॉप किया है। छात्र टॉपर्स की लिस्ट आगे देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in, Bsebresult.online है।
इस साल फर्स्ट डिविजन से कुल 4,03,392 छात्र-छात्राएं पास हुए। बता दें कि इनमें 2,38,093 छात्र और 1,65,299 छात्राएं हैं।
इस साल बिहार बोर्ड में सेकेंड डिविजन पाने वाले 5,24,217 स्टूडेंट्स हैं। इनमें 2,57,807 छात्र और 2,66,410 छात्राएं शामिल हैं।
बिहार बोर्ड में थर्ड डिविजन केे 2,75,402 स्टूडेंट्स हैं। बता दें कि 1,17,116 छात्र और 1,58,286 छात्राएं शामिल हैं।
टॉपर्स की सूची
टॉपर का नाम अंक रोल नंबर
हिमांशु राज 481 2000479
दुर्गेश कुमार 480 2000371
शुभम कुमार 478 2000119
राजवीर 478 2000385
जूली कुमारी 478 2000198
सानू कुमार 477 2000463
मुन्ना कुमार 477 2000110
नवनीत कुमार 477 2000292
रंजीत कुमार गुप्ता 476 2000571
अंकित राज 475 2000097
लड़कियों में इनके नाम सबसे आगे-
टॉपर्स के नाम अंक
जूली कुमारी 478
स्तुति मिश्रा 475
ज्योति कुमारी 475
दिपांशु प्रिया 475
आफ्रीन तलत 475