मोहनपुर प्रखंड के शिक्षकों द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए राहत शिविर खोलकर अल्पाहार की व्यवस्था किया गया
संवाद सूत्र मोहनपुर
मोहनपुर प्रखंड के शिक्षकों द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए राहत शिविर खोलकर अल्पाहार की व्यवस्था किया गया है। उक्त शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अश्विनी, मुखिया कमलेश सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सिंह ने ने फीता काटकर किया है। प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोवीड महामारी के दौरान बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को पानी एवं नाश्ता की व्यवस्था मोहनपुर प्रखंड के शिक्षकों के सहयोग से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रखंड शिक्षक ने अपने चंदे इकट्ठा कर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को नाश्ता एवं पानी का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस कार्य में शिक्षक रितेश कुमार, जगदीश चौधरी, लाल बहादुर सिंह, संजय कुमार, सतीश कुमार आदि सभी शिक्षक का सहयोग मिल रहा है।