मोहनपुर के सिरियावां गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट 21 घायल
संवाद सूत्र मोहनपुर
मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरियावा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर अरोड़ा बाजी और मारपीट हुई। जिसमें 21 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में किया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। उन्होंने कहा कि चार लोगों को काफी चोट रहने के कारण मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है।
इधर थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि रविवार की देर शाम सिरियावा गांव में लीडो खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। घटना की सूचना तो मिली लेकिन दोनों पक्ष ने सोमवार को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि बेबी देवी देवी ने लिखित आवेदन देते हुए 24 लोगों को अभियुक्त बनाया है। वही दिनेश पासवान ने लिखित आवेदन देते हुए 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उन्होंने दो लोग को गिरफ्तार कर पुछ ताछ किया जा रहा है।