Add

  • BREAKING NEWS

    आमस थाना के जीटी रोड स्थित गम्हरिया मोड़ पर मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक की लूट

    संवाद सहयोगी, शेरघाटी।
    आमस थाना के जीटी रोड स्थित गम्हरिया मोड़ पर 6 की संख्या में रहे अपराधियों ने  मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक की लूट की गई। पीड़ित कुन्दन कुमार के साथ अपराधियों ने मारपीट किया। जिसका प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में किया गया। कुन्दन ने बताया कि वह आमस से अपना गांव चिताप लौट रहा था। पीड़ित ने बताया कि ग्लैमर हीरो बीआर 02 एजी 9205 है। आमस थाना में प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत की है।

    Ads

    Bottom ads