Add

  • BREAKING NEWS

    एल के इन्टर्नेशनल पब्लिक स्कूल लोकपुरम अकौना में ऑनलाइन पढाई शुरू

    संवाद सहयोगी, शेरघाटी ।
    एल के इन्टर्नेशनल पब्लिक स्कूल लोकपुरम  अकौना में ऑनलाइन पढाई शुरू कर दी गई है।
     निदेशक आर एन सिंह ने बताया कि वर्ग  प्रथम से नवम वर्ग तक ऑनलाइन कक्षा से बच्चे अध्ययन प्रारंभ कर दी गई है। 

    Ads

    Bottom ads