जिला टॉप मधुमाला को जिलाधिकारी ने दिया शुभकामना संदेश
गया जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया के एक साधारण किसान परिवार की छात्रा सुश्री मधुमाला कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में संपूर्ण बिहार में दसवां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ गया जिला को गौरवान्वित किया है बल्कि नक्सल/उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ संपूर्ण समाज को भी एक संदेश दिया है कि यदि इंसान ठान ले तो आकाश में भी सुराख कर सकता है।
किसान उच्च विद्यालय, शिवनगर, देवचंदडीह, नंदई की सफल छात्रा सुश्री मधुमाला कुमारी, पिता श्री उदय कुमार, ग्राम- शिवपुर, पंचायत- कोल्हूवार (डुमरिया) की हौसला अफजाई करते हुए जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने शुभकामनाएं संदेश दिया है।
डुमरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती श्रुति कुमारी एवं अंचलाधिकारी श्री अरविंद कुमार चौधरी ने सुश्री मधुमाला के आवास पर जाकर मधुमाला कुमारी को बुके देकर सम्मानित किया तथा जिलाधिकारी गया का शुभकामना संदेश ससम्मान प्रदान किया।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में सुश्री मधुमाला को गया जिला का नाम रौशन करने के लिए तथा बालिकाओं के मनोबल को ऊंचा करने के लिए सुखद, समृद्ध एवं सफल जीवन की कामना करते हुए भावी जीवन में कामयाब होने की शुभकामनाएं दी हैं।