मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आने के उपरांत छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक परीक्षा में गया जिला के ईमामगंज प्रखण्ड के +2 ज्ञान भारती उच्च विद्यालय, जगलाल नगर, पकरी गुरिया के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया। विद्यालय के शिक्षक अभिनंदन कुमार ने बताया कि छात्रों में राकेश कुमार ने 438 अंक, सुमित अग्रवाल ने 433 अंक, अमर कुमार ने 426 अंक, श्याम कुमार ने 411 अंक
इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि covid-19 के कारण विद्यालय में क्यूरेन्टाइन सेंटर बनाया गया है और लॉक-डाउन के कारण गाड़ियां भी नही चल रही मगर परिणाम आने के बाद से लगातार शिक्षक अभिनंदन सिंह और शिक्षक राजेश कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों के मोबाइल पर फोन कर विद्यार्थी अपना परिणाम पता कर रहे है और शिक्षकों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं।
इस मौके पर शिक्षक दयाशंकर उपाध्याय, शिक्षक अभिनंदन सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, श्रीकांत मिश्र, प्रवीण कुमार, महबूब आलम, अखिलेश कुमार, शिक्षिका रश्मि कुमारी, प्रतिमा रानी, मीनू कुमारी एवमं अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे।