Add

  • BREAKING NEWS

    कोरोना महामारी से बचाव एवम मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एसएमएसजी कॉलेज में जूम ऐप से संगोष्ठी आयोजित

    शेरघाटी से कौशलेन्द्र 
    मगध विश्वविद्यालय बोधगया मनोविज्ञान विभाग द्वारा शनिवार को एस एम एस जी कॉलेज शेरघाटी में शिक्षकों और छात्र छात्राओं के साथ कोविड-19 महामारी से बचाव एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जूम एप के माध्यम से डेढ़ घंटे का संगोष्ठी आयोजित किया गया। 
    कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर मदन मोहन शर्मा ने बताया कि 80 मिनट के दो सत्रों में शिक्षक व छात्र छात्राओं ने कोविड-19 से बचाव के लिए अपने अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की समन्वयक डॉ मीनाक्षी, अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप तथा मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर कालेज प्राचार्य अरुण कुमार रजक, डॉक्टर शर्मा के अलावे दर्जनों शिक्षक और छात्र छात्राओं ने इस विषय पर अपने अपने व्याख्यान रखें। अंततः विश्वविद्यालय से आए अधिकारियों को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

    Ads

    Bottom ads