Add

  • BREAKING NEWS

    चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड शाखा शेरघाटी द्वारा चलंत प्रवासी मजदूरों को एक पखवारा से दिया जा फूड्स पैकेट


    शेरघाटी  से कौशलेन्द्र 
    मजदूरों की सेवा के लिए चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड शाखा शेरघाटी ने गुरुवार को जीटी रोड से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के बीच खाने का पैकेट वितरण किया।कम्पनी के जेनरल मैनेजर उतपल कांत ने बताया कि  प्रवासी मजदूरों के लिए इस फाइनेंस कंपनी के द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। उसकी हर लोग प्रशंसा कर रहे हैं। जीटी रोड से गुजरने वाले प्रवासी मजदूर चाहे वह पैदल हो साइकिल से हो या फिर  वाहन या बस पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहा है। सभी को आमस टोल प्लाजा के पास रोक रोक कर उन्हें भोजन का पैकेट पानी का बोतल और जो नंगे पैर हैं उन्हें चप्पल दिया जा रहा है। फाइनेंस कंपनी केे द्वारा प्रवासी मजदूरोंं की मदद कर लिए जीटी रोड पर किया जा रहा यह कार्य पिछले कई दिनों से जारी है।  
    मजदूरों की सेवा के लिए जीटी रोड पर तपती धूप में कार्य करने वालों में कंपनी के जनरल मैनेजर उत्पल कुमार, आदित्य कुमार,संजीव कुमार,सुनील कुमार (रीजनल मैनेजर), विशाल कुमार,बीरेंद्र कुमार ,जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार , विक्रम कुमार, पीयूष मनी (ब्रांच मैनेजर) एवं स्टाफ़ रोहित कुमार,अमरेश कुमार,मुकेश कुमार, सोनू पांडेय,दीपक यादव,मयंक कुमार,इंदु कुमारी,गीता कुमारी,मनोज कुमार,अनिल कुमार,दीपक कुमार,चंदन कुमार,अमित कुमार,और शैलेन्द्र कुमार सहित कई लोग इस नेक काम में शामिल हैं।

    Ads

    Bottom ads