Add

  • BREAKING NEWS

    प्रवासी मजदूरों के बीच नाश्ता, पानी और शरबत का वितरण - वारीस अली

    कौशलेन्द्र शेरघाटी
    वारिस अली खान जदयू प्रदेश महासचिव अ०प्र० बिहार ने बुधवार को हमजापुर स्थित मासूम साह बाबा के हुज़रे के पास प्रवासी गरीब मजदूर जो दूर दराज से चल कर N.H 2 होते हुए अपने घरों को साइकिल अथवा पैदल जा रहे है, उनके बीच पानी, सरबत, एवं नाश्ता  देकर उनके दुखो की बाटने की कोशिश कर रहे है। श्री खान ने बताया कि ये कार्य जब तक लाकडाउन बरकरार रहेगा तब तक चलता रहेगा।  बतादें कि पूरे शेरघाटी अनुमंडल मै जब से सरकार द्वारा लॉकडाउंन का निर्देश आया है तब से मुसलसल गरीबों मजदूरों बेसहारों को को सेवा करने मै लगे है। इस मौके परसामाजिक कार्यकर्ता आबिद सेराज अंसारी, जिला अ०प्र० महासचिव इमरान खान, बड़कू, जिशनुद्दिं, फिरोज आदि मौजूद थे।

    Ads

    Bottom ads