शौच के लिए गयी युवती के साथ छेड़खानी - प्राथमिकी दर्ज
रामानंद (मोहनपुर)
मोहनपुर थाना क्षेत्र के हादे गांव में एक किशोरी शौच करने के लिए निकली तो गांव के ही कुछ युवकों ने किशोरी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए छेड़खानी करने का असफल प्रयास किया। युवती ने शोर मचाई तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। युवती ने आबीती अपने अभिभावकों को बताई तो अभिभावकों ने युवक के घर समझाने गए।उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिए। मारपीट में युवती के चाचा धर्मेंद्र राम भाई सरोज कुमार एवं विकी कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में किया गया ।वही बेहतर इलाज के लिए धर्मेंद्र राम को गया रेफर कर दिया गया है। उक्त घटना के बाद खुशबू कुमारी ने मोहनपुर थाना को लिखित आवेदन देते हुए 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। दूसरे पक्ष के सतीश कुमार के द्वारा भी मोहनपुर थाने में लिखित आवेदन देते हुए 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि दोनों पक्ष का आवेदन लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।