मोहनपुर के केवला क्वारण्टाईन सेंटर में सांप बिच्छू निकलने से प्रवासी मजदूरों ने किया हो हल्ला चार को बिच्छू ने मारा डंक
रामानंद (मोहनपुर)
मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रहने सहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के मध्य विद्यालय केवला में लाइट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को सांप बिच्छू का भी सामना करना पड़ रहा है। वहां पर रह रहे लोगों ने बताया कि यहां पर पिछले 10 दिनों से हम लोग रहे हैं। लेकिन भोजन की व्यवस्था में दिक्कत तो होती ही है। साथ ही लाइट की व्यवस्था नहीं रहने से काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि ऐसे मोहनपुर प्रखंड में अभी तक 13 क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। लेकिन एक दो छोड़कर सभी क्वारंटाइन सेंटर मे लाईट का व्यवस्था नहीं किया गया है। जन अधिकार पार्टी के युवा नेता प्रेम यादव ने कहा कि केवला क्वारंटाइन सेंटर पर लाईट के साथ भोजन का भी व्यवस्था ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं कि मोहनपुर प्रखंड के सभी क्वारंटाइन सेंटर को जांच करते हुए क्वारंटाइन सेंटर को व्यवस्था मे सुधार किया जाए।
इस संबंध मे प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि कुछ क्वारंटाइन सेंटर पर लाईट की व्यवस्था मे दिक्कत आई थी वह ठीक किया जा रहा है। बताते चलें कि अभी तक मोहनपुर प्रखंड में आठ सौ लोग आ चुके हैं जो भिन्न क्वारंटाइन सेंटर मे रह रहे हैं।