जन अधिकार पार्टी के महासचिव प्रेम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग की
संवाद सूत्र (मोहनपुर) जन अधिकार पार्टी के महासचिव प्रेम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग जिला पदाधिकारी से किया गया है। प्रेम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मोहनपुर प्रखंड में बने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्था सही नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण सांप और बिच्छू का भय लोगों को पहले से ही सता रहा था। बुधवार की रात्रि क्वारंटाइन सेंटर कंचनपुर में 5 वर्षीय बालक को विषैला सांप काट लेने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी स्तर पर लाइट की व्यवस्था होती तो आज मासूम बच्चे का जान नहीं जाता। लगातार अखबारों में भी व्यवस्था नहीं होने का प्रकाशन किया जा रहा था। लेकिन मोहनपुर के बीडीओ इस ओर ध्यान नहीं दिया और मासूम बच्चे के जाना चला गया। इसलिए मैं जन अधिकार पार्टी के महासचिव प्रेम यादव मांग करता हूं कि तत्काल मोहनपुर बीडीओ को निलंबित किया जाए।