मध्य विद्यालय गुदीया रानीगंज कोरन्टाइन सेन्टर पर ईद के दिन मुस्लिम मजदूर के लिए पूड़ी, सब्जी और सेवई
मध्य विद्यालय गुदीया रानीगंज कोरन्टाइन सेन्टर पर प्रवासी मुस्लिम मजदूर के लिए पवित्र ईद के अवसर पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। उक्त जानकारी सेंटर प्रभारी प्रमोद कुमार तिवारी ने दी है। उक्त विद्यालय में छकरबन्धा पंचायत के विभिन्न गांवों के 57 प्रवासी बिहारी श्रमिक रह रहे हैं। जिसमे से 52 मुस्लिम श्रमिक हैं। इस विद्यालय में प्रवास कर रहे मो० जुबबैर, मो० मुबारक, मो० सद्दाम अंसारी, मो० महफूज आलम, मो० अफजल मन्नान अंसारी, मो० अख़लाक़ अहमद, मो० तैयब अंसारी आदि ने कहा कि सेंटर प्रभारी ने हमलोगों का ख्याल रखते हुए पूरे रमजान महीने में हमे कोई दिक्कत नही होने दिया और आज ईद के पवित्र दिन उन्होंने पूड़ी सब्जी सेवई बनवाया जिससे हमें घर जैसा महसूस हो रहा है।