बेहतर अंक लाकर रुपाली ने शेरघाटी का नाम किया रौशन, किराना दुकानदार की पुत्री है रूपाली
शेरघाटी से कौशलेन्द्र
शेरघाटी शहर के डाकबंगला मुहल्ला किराना दुकानदार अविनाश प्रसाद गुप्ता की पुत्री रुपाली कुमारी ने बिहार बोर्ड परीक्षा के जारी परिणाम मे 88 प्रतिशत अंक हासिल कर शेरघाटी में अपनी प्रतिभा का परचम लहराई। उसकी सफलता पर माता पिता एवम परिजन खुश हैं। रुपाली सिविल सेवा में अपना भाग्य आजमाना चाहती है। वह आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है।
बुधवार को उसने बताया कि वह 500 में 441 अंक प्राप्त की है। वह तीन भाई बहनों में दूसरे नम्बर पर है। वह स्थानीय अमिताभ क्लासेज में कोचिंग करती थी। घर स्वध्याय को ज्यादा महत्व देती है। उसने कहा कि सेल्फ स्टडी सफ़लता का मूल मंत्र है। वह अपनी सफलता में माता पिता और गुरुजन के मार्गदर्शन को श्रेय देती है।