Add

  • BREAKING NEWS

    आमस प्रखंड में मिला करोना संक्रमित, गुजरात के सूरत से आया था कामगार

    शेरघाटी/गया। आज दिन रविवार को भी शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र से एक शख्स कोरोना संकमित पाया गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति आमस प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है। शख्स की आयु लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के चिकित्सा प्रभारी डा0 सुल्तान अंसारी ने बताया कि आज आमस क्षेत्र से एक कोरोना संक्रमित शख्स पाया गया है। जीसे बीआरसी भवन आमस स्थित पृथक केन्द्र पर आईसोलेट कर रखा गया था।जिसका सैंपल जॉच के लिए भेजा गया था जो आज प्राप्त हुआ है। जिसमें शख्स संक्रमित पाया गया है।

    Ads

    Bottom ads