Add

  • BREAKING NEWS

    जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वारिश अली खान ने गरीब असहायों के बीच कर रहे हैं राशन सामग्री का वितरण।क्वारण्टाईन सेंटरों पर पहुँचा रहे पानी


    शेरघाटी से कौशलेन्द्र
    कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जब ज़्यादा तर लोग अपने अपने घरों में रह रहे हैं एसे मैं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हमजापुर निवासी वारिस अली खान 23 मार्च से लगातार ग़रीबों के लिए गांव घूम कर राहत सामग्री वितरण करके गरीबों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को आमस प्रखंड के अकौना और शेरघाटी प्रखंड के नेहुटा, पंचरत्न में सैकड़ों लोगों के बीच मास्क तरबूजा सेवइयां चीनी एव चावल का वितरण किया। 
    इसी बीच अकौना स्थित सरकारी स्कूल में बने क्वारण्टाईन सेंटर का भी जायज़ा लेते हुए हर एक व्यक्ति को मास्क का वितरण किया वहाँ टैंकर द्वारा पानी का व्यवस्था कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के अंत तक अनुमंडल के हर क्वारण्टाईन सेंटर में पानी पहुंचाता रहूंगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आबिद सेराज अंसारी, जदयू नेता इमरान खान, इम्तियाज़ अंसारी, एखलाक नेहुटा,ज़िला जद यू सचिव मोहम्मद सनव्वर आदि मौजूद थे।

    Ads

    Bottom ads