Add

  • BREAKING NEWS

    ग्रामीण ई-स्टोर एप -- शहरीक्षेत्र की तरह अब ग्रामीण भी घर बैठे ले सकते हैं राशन सहित सभी प्रकार की सामग्रियों की होम डिलीवरी

    शहरी क्षेत्र की तरह अब ग्रामीण भी घर बैठे राशन सहित सभी प्रकार की सामग्रियों की होम डिलीवरी ले सकते हैं। इस योजना का क्रियान्वयन सीएससी सेंटर्स (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए गांवों के सीएससी सेंटर्स को सर्विस सेंटर के रूप में डेवलप किया जा रहा है।
    गांवों में यह सुविधा शुरू करने के लिए अप्रुवल लेने की प्रक्रिया जारी है, जैसे ही अनुमति मिलेगी सभी ग्राम पंचायतों में यह सुविधा शुरु होगी। इसके लिए ग्रामीणों को केवल ग्रामीण ई-स्टोर एप डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद ग्रामीण घर बैठे सामानों की होम डिलीवरी करा सकते हैं।
    सीएससी संचालक सुमन कुमार ने बताया कि यह सुविधा अभी-अभी शुरू हुई है। इसे जिले के ग्राम पंचायतों में लांच करने की तैयारी चल रही है। 
    ज्ञात हो कि लॉकडाउन के चलते पिछले दो माह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों काे जरूरत की चीजें नहीं मिल रही थीं। ज्यादा जरूरत होने पर ग्रामीणों को शहर की ओर रूख करना पड़ रहा था। इससे शहर की दुकानों में भीड़ भी बढ़ रही थी। इस स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से नई पहल की गई है।
    ऑनलाइन कर सकेंगे पेमेंट
    अभी जोमेटो, फिलपकार्ड, अमेजन सहित कई प्रकार की डिलीवरी सर्विस जिले में चालू है, लेकिन इनकी सर्विस शहर सहित कुछ आसपास क्षेत्रों तक सीमित है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की एक भी सुविधा नहीं है। ग्रामीण सीएससी ई-स्टोर से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को ई-कॉमर्स का लाभ मिलेगा। यहीं नहीं ग्रामीण ऑनलाइन पेमेंट से सामग्री खरीद पाएंगे।
    एप में देख सकते हैं सामग्रियों की लिस्ट
    एप में ग्रामीण राशन, सब्जी, इलेक्ट्रॉनिक सहित सभी प्रकार के रेट देख सकते हैं। सीएससी के गया जिला प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण ई-स्टोर व सीएससी सेंटरों का पंजीयन किया जा रहा है। इसके बाद व्यापारियों से टाईअप किया जाएगा। इसमें सभी प्रकार की व्यवस्था शामिल होगी। टाईअप होने के बाद व्यापारियों द्वारा उपलब्ध सामग्रियों का लिस्ट अपलोड किया जाएगा। इसके बाद सभी सामग्रियों की लिस्ट ग्रामीण देख सकते हैं।

    Ads

    Bottom ads