शेरघाटी में प्रशिक्षु डीएसपी गुलशन कुमार का स्वागत और प्रशिक्षु आईपीएस सागर कुमार को विदाई
शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार
तीन महीने की प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के साथ ही गुरुवार को ट्रेनी आईपीएस अधिकारी सागर कुमार सादे समारोह में जहां विदाई दी गई वहीं उनकी जगह ट्रेनी डीएसपी गुलशन कुमार ने लिया। विदागत आईपीएस ने कहा कि अच्छा पुलिसिंग पब्लिक के सहयोग से सम्भव है। आमजन से फ्रेंडली व्यवहार कर भी बेहतर पुलिसिंग किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शेरघाटी हमें याद रहेगा। यह कई मायने में मेरे लिए स्मरणीय होगा। यहां कार्य करने का पहला अनुभव मिला। शेरघाटी की जनता कके सहयोग को भुला नहीं जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण के प्रथम दिवस से बेहतर पुलिसिंग का प्रदर्शन करते हुए लॉक डाउन में अमिट छाप छोड़ी। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने आगत एवम विदागत को माला व बुके देकर सम्मान किया। उन्होंने बताया कि फिलहाल थाना का प्रभार सर्किल इंसपेक्टर रमेंद्र कुमार सम्भाल रहे हैं। आईपीएस ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिसिंग का मतलब मिलजुलकर काम करना है। यह टीम वर्क है।
उन्होंने कहा कि शेरघाटी हमें याद रहेगा। यह कई मायने में मेरे लिए स्मरणीय होगा। यहां कार्य करने का पहला अनुभव मिला। शेरघाटी की जनता कके सहयोग को भुला नहीं जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण के प्रथम दिवस से बेहतर पुलिसिंग का प्रदर्शन करते हुए लॉक डाउन में अमिट छाप छोड़ी। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने आगत एवम विदागत को माला व बुके देकर सम्मान किया। उन्होंने बताया कि फिलहाल थाना का प्रभार सर्किल इंसपेक्टर रमेंद्र कुमार सम्भाल रहे हैं। आईपीएस ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिसिंग का मतलब मिलजुलकर काम करना है। यह टीम वर्क है।