Add

  • BREAKING NEWS

    बिहार बोर्ड 2020 के मैट्रिक परीक्षा में डुमरिया की मधुमाला कुमारी ने टॉप टेन में राज्य स्तर पर जगह बनायी, जिले में बनी टॉपर, कई संगठनों द्वारा हो रही सम्मानित

    शेरघाटी से कौशलेन्द्र 
    शेरघाटी के हमजापुर में रविवार को मैट्रिक के परीक्षा में बिहार में टॉप टेन में जगह बना चुकी मधुमाला कुमारी एवं आमस प्रखंड के 4 मेधावी छात्रों को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वारिस अली खान ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर उन्होंने पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र डायरी व पेन देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में आम लोगों के बीच जनसेवा की भावना लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान होने के पात्र हैं। खान ने कहा कि समाज में अच्छे कार्य करने वालों को पार्टी हमेशा सम्मान देते आई है। 
    चाहे पुलिस हो या सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी या अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सबने अपनी भूमिका निभाया है। इसलिए इन्हें सम्मान कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सम्मानित होने वालों में डुमरिया प्रखंड के सोनपूरा गांव की छात्रा बिहार में टॉप 10 एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मधु माला कुमारी वित्त रहित उच्च विद्यालय देवचंडीह, डुमरिया , आमस के मेघावी प्रकाश कुमार, निकेतन उमेश शर्मा, आदित्य कुमार, तनवीर हैदर शामिल रहे। पत्रकार मंडली में अनवर हुसैन सोनी, ग़ालिब राजा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुस्लिम जफरूल्ला, इमरान अली, आदि को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अली, मोहम्मद इमरोज अली, जिसान अफरीदी,फिरोज आलम शामिल रहे।

    Ads

    Bottom ads