Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी के जदयू विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने चार सड़कों का किया शिलान्यास

    शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार 
    शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को शेरघाटी के जदयू विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव के द्वारा 4 सड़कों का शिलान्यास किया गया। यादव ने शिलान्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लगभग एक दर्जन गांव के लोग को उक्त चार पहुंच पथ की अति आवश्यकता थी। यह हमारे प्राथमिकता सूची में लिया गया था। विधानसभा सत्र के दौरान उक्त सड़को का निर्माण के लिए प्रस्ताव ले लिया गया था। 
    टेंडर होने के पश्चात उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि भरारी मोड़ से श्रीचक तक 4 कि0मी0 पथ निर्माण, चेरकी पक्की रोड़ से चेरकीडीह तक 1 कि0मी0 सड़क ग्रामीण कार्य विभाग से, चेरकी पक्की अमीनाबाद से करहारा तक एक कि0मी0 सड़क ग्रामीण कार्य विभाग बनाएगी।इसके अलावा, गोपालपुर सोनेखाप रोड़ से मंझारकला तक 1कि0मी0 सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य प्रमंडल शेरघाटी के द्वारा कराया जाएगा। जिस सड़क का शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, दिलीप यादव, प्रखण्ड प्रमुख तालकेश्वर चौधरी आदि मौजूद रहे।

    Ads

    Bottom ads