Add

  • BREAKING NEWS

    प्रवासी मजदूर के स्वजनों को मिला रोजगार ऋण, जीविका द्वारा दिया गया ऋण

    शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार
    शनिवार को उज्ज्वल जीविका संकुल संघ, चिताब कला शेरघाटी में आयोजित कार्यक्रम में जीविका द्वारा जीविका से जुडे प्रवासी मजदूरों को व्यवसाय करने हेतु ऋण दिया गया। जिला से आए जिला परियोजना प्रबंधक गया मुकेश कुमार सासमल ने ऋण का चेक मजदूरों के परिवार से जुडी जीविका की दीदीयों को दिया। शाशमल ने कहा कि बाहर से आए बहुत से प्रवासी मजदूर यहीं रह कर रोजगार करना चाहते हैं। इनमें से कई प्रशिक्षित भी हैं। रोजगार के लिए राशि का यथासंभव प्रयास किया जाएगा। इसकी जानकारी उन्होने सभी दीदीयों को दिया। 
    उन्होंने कहा कि जीवीका के माध्यम से वैसे परिवार के लिए विशेष प्रयत्न किया जा रहा है जो यहा रोजगार के लिए ईच्छुक है। इस कार्यकम के बाद जिला परियोजना प्रबधक ने  समूह की दीदीयों द्वारा बनाए जा रहे मास्क का बिक्री केन्द्र चिताब कला उद्घाटन किया। जीविका संकुल संघ की दीदीयों ने बताया कि  मास्क सिलने से दीदीयों को घर पर ही  रोजगार मिल रहा है। वो अभी तक 35000 मास्क मुखिया जी को आर्डर मिलने पर दे चुकीं हैं। जीवीका द्वारा बनाए गए सूती मास्क को मुखिया द्वारा हर परिवार को दिया जा रहा है।शेरघाटी में सभी मुखिया ने जीविका से क्रय मास्क का वितरण किया है। इस अवसर पर   निफ्ट पटना से आईं मोनिका ने दीदीयों को डिजाईनर मास्क बनाना सिखाया। इस अवसर पर डा संतोष कुमार, प्रखड परियोजना प्रबंधक अनुपम, शेरघाटी की नीलम , शशिरंजन, सुनीता  आदि मौजूद रहे।

    Ads

    Bottom ads