Add

  • BREAKING NEWS

    लॉकडौन नियम का उलंघन करते क्रिकेट मैच के आयोजन का तस्वीर वायरल

    शेरघाटी से कौशलेन्द्र
     शेरघाटी थाना के चांपी पंचायत के समदा गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को क्रिकेट मैच खेले जाने का वायरल वीडियो व तस्वीर की जांच के लिए शेरघाटी पुलिस खेल स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। सर्किल इंस्पेक्टर सर थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से नए के उद्घाटन की तस्वीर वायरल है।जिसकी जांच की जा रही है सत्य पाए जाने पर इसमें नियम संगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। वायरल खबर में जाति पंचायत के मुखिया पति दीपक कुमार व अन्य के द्वारा आयत का आयोजन का उद्घाटन फीता काटते दिखाया जा रहा है। इस मामले में तस्वीर के माध्यम से मुखिया पति पर मैच का आयोजन कराने का आरोप लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि मैच का आयोजन लॉकडौन नियम का उलंघन है।

    Ads

    Bottom ads