Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी थाना मे कार्यरत 12 एसटीएफ के जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में डर का माहौल

    गया जिला के शेरघाटी थाना परिसर में रहने वाले 12 एसटीएफ के जवानों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाना एवं आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।
    विदित हो कि बिहार में कोरोना की स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है। बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना से 6 मौत हो चुकी है। इस तरह से बिहार में कोरोना से मरने वाले की कुल संख्या 173 तक पहुंच गई है। हार में बीते 24 घंटे में 1742 नए मरीज मिले है। जिसमें 15 जुलाई को 841, 16 जुलाई को 901 मरीज मिले। 
    वहीं बीते 24 घंटे में 896 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कुल मिलाकर कहें तो बिहार में अब तक ठीक मरीजों की संख्या 14997 है। रिकवरी रेट की बात करें तो ये 64.63 फीसदी है। वर्तमान में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की कुल संंख्या 8130 है। बीते 24 घंटे में 10273 कोरोना की जांच की गई। अब तक पूरे बिहार में कुल 357730 लोगों की जांच की गई है।

    Ads

    Bottom ads