Add

  • BREAKING NEWS

    शनिवार को गया जिला में 174 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव - 26 मरीज गया व्यवहार न्यायालय के

    गया (एक प्रतिनिधि)। गया में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन यहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो रही है।
    इस सम्बन्ध में गया के सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को गया जिले के विभिन्न इलाकों के 174 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
    शनिवार का दिन गया में कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट देखने को मिला। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गया जिला में 174 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  सिविल सर्जन ने बताया  कि संक्रमित मरीजों में 26 मरीज गया व्यवहार न्यायालय के कर्मी हैं। इसके अतिरिक्त सात लोग शेरघाटी के निवासी हैं। शेष पॉजीटिव मरीजों का डाटा मिलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण पांच लोगों के मौत की भी सूचना है।

    Ads

    Bottom ads