Add

  • BREAKING NEWS

    गया जिला के डुमरिया प्रखंड में 6 कोरोना पॉजिटिव

    डुमरिया प्रखंड में सोमवार के दिन कोरोना पॉजिटिव के कुल 06 मामले सामने आए। जिसमें से तीन डुमरिया मझौली बाजार के समीप के, एक मैगरा के और दो नारायणपुर के रहने वाले हैं। जैसे ही कोरोना पोजिटिव के मामले सामने आए, वैसे हीं क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। सभी संक्रमित लोगों को होम कोरोंनटाइन किया गया। संक्रमित क्षेत्र डुमरिया व मैगरा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया।
    डुमरिया प्रखंड सीईओ अरविंद चौधरी ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र में आवागमन बंद रहेंगे मेडिकल की दुकानें खुलेंगे जो आवश्यक चीजें हैं वह चालू रहेंगे। डुमरिया थाना प्रभारी रामजी प्रसाद ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र को जगह जगह पर सील किया जा रहा है।
    मैगरा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र को बैरिकेडिंग किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के प्रभारी डॉ धर्मवीर कुमार ने लोगों से अपील किया की लोग घरों से ना निकले एवं आवश्यक हेतु अगर निकले भी तो मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें।

    Ads

    Bottom ads