Add

  • BREAKING NEWS

    इमामगंज सीओ और थानाध्यक्ष को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्थानीय बाजारवासियों में भी हड़कम्प

    इमामगंज (एक प्रतिनिधि) सीओ और थानाध्यक्ष को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्थानीय बाजारवासियों में भी हड़कम्प है। इस सम्बंध में इमामगंज बाजारवासी कहते हैं कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस बाजार में हर दिन पेट्रोलिंग करती है। इससे हमलोग कोरोना से कितना सुरक्षित हैं। यह कहना मुश्किल है।
    एसडीपीओ अजित कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष का कोरोना संक्रमण होने का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से थाना परिसर स्थित आवास में ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना की जांच करायी जाएगी। पुलिस पदाधिकारियों से बिना काम के थाना परिसर में आ कर नागरिकों को मिलने जुलने पर रोक लगा दिया गया।
    बीडीओ जय किशन ने बताया कि सीओ को कोरोना संक्रमण होने की रिपोर्ट आ गयी है। उन्होंने बताया कि वे अभी प्रखण्ड कार्यालय के आवास में होम क्वारंटीन में रह रहे हैं। जिससे प्रखंड कार्यालय में आम नागरिकों को बिना काम के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय के कर्मचारी व जिनको कार्यालय में विशेष काम है।

    Ads

    Bottom ads