धीरज सिंह बने शेरघाटी छात्र जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष
शेरघाटी प्रखंड के नवादा गांव के निवासी जदयू समर्थक धीरज सिंह को गया जिला छात्र जदयू अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने शेरघाटी छात्र जदयू प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। श्री सिंह के मनोनयन पर स्थानीय छात्र छात्राओं ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में नीरज कुमार, संजय गुप्ता, रश्मि सिंह, रवीश कुमार, अवनीश सिंह, एक के मंडल आदि हैं।