Add

  • BREAKING NEWS

    बिजली के सम्पर्क में आने से एक कि मृत्यु और एक घायल

    गया जिले के ईमामगंज प्रखण्ड में बिजली के संपर्क में आने से  ईमामगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अलीनगर के सीताराम यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार का घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जबकि सूर्यदेव यादव के 29 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बिजली का झटका लगने से घायल हो गए है, उनके दाहिने पैर में लगा है कर्रेंट। घायल का इलाज ईमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ईमामगंज में चल रहा है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को भी प्रखण्ड क्षेत्र के हीं जमुना ग्राम के किसान विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष रितेश राज उर्फ विक्की भईया की मृत्यु भी हाई वोल्टेज तार के सम्पर्क में आने से हो गयी थी। लोग तो अब ये कहने लगे ही कि ये की "ये बिजली विभाग की लापरवाही अभी और कितनो का जान लेगा पता नही।" बिजली विभाग के लापरवाही से लगातार हो रहे हादसे से आम जन-मानस में काफी आक्रोश है।

    Ads

    Bottom ads