Add

  • BREAKING NEWS

    2 माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर नगर पंचायत के सफाई कर्मी गए हड़ताल पर

    कौशलेंद्र शेरघाटी से 


    नगर पंचायत शेरघाटी के सफाई कर्मी 2 माह से मानदेय का भुगतान नहीं  होने व अन्य मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर चला गया है।सफाई कर्मी हसीना डोम, दीपक, राजेश, बाबूलाल, अनुज , सूरज व कुंदन आदि ने बताया कि हम लोगों को जितिया जैसे पर्व में भी कह कर और मजदूरी नहीं दिया गया।लगातार आश्वासन मिल रहा है। इसलिए हम लोग आज से सफाई का काम करना बंद कर दिए है। जब तक मानदेय का भुगतान नहीं होता तब तक हम लोग काम पर वापस नहीं लौटेंगे। सफाई कर्मियों ने कहा कि हम लोगों को वर्दी, ग्लपस, मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। साथ ही काम के घंटे बढ़ाए जा रहे हैं। और मजदूरी कम हो रही है। सफाई कर्मियों ने बोधगया की तरह मजदूरी देने और काम लेने का की मांग कार्य पालक पदाधिकारी व नगर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों से किया है। 

    फोटो नगर पंचायत गेट पर जमा सफाईकर्मी 

    Ads

    Bottom ads