शेरघाटी के नीमा में सर्पदंश से वृद्ध की हुई मौत
कौशलेंद्र
शेरघाटी थाना के चापी पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में गुरुवार को कृष्णा भगत उम्र लगभग 56 वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गई। पंचायत के मुखिया पति दीपक कुमार मांझी ने बताया कि भगत अपने घर से बाहर बधार की ओर शौच करने जा रहे थे। इसी क्रम में जहरीले सांप ने डस लिया। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। बाद में स्वजनों के द्वारा भगत को उठा कर लाया गया।उन्होंने बताया कि मृतक के दाह संस्कार के लिए मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना का 3 हजार नगद दिया गया है।