Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी के नीमा में सर्पदंश से वृद्ध की हुई मौत


    कौशलेंद्र 

    शेरघाटी थाना के चापी पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में गुरुवार को कृष्णा भगत उम्र लगभग 56 वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गई। पंचायत के मुखिया पति दीपक कुमार मांझी ने बताया कि भगत अपने घर से बाहर बधार की ओर शौच करने जा रहे थे। इसी क्रम में जहरीले सांप ने डस लिया। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। बाद में स्वजनों के द्वारा भगत को उठा कर लाया गया।उन्होंने बताया कि मृतक  के दाह संस्कार के लिए मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना का 3 हजार नगद दिया गया है।

    Ads

    Bottom ads