शेरघाटी के फजलाहा गांव में दो सहोदर भाई किसान भाइयों का बिजली करंट से हुई मौत पुत्र जीविका पर्व गांव में हुआ फिका
कौशलेंद्र कुमार
शेरघाटी प्रखंड के ग्राम पंचायत कचौड़ी स्थित फ़जलाहा गांव में गुरुवार को दो सहोदर किसान भाई की मौत गिरे हुए बिजली तार के चपेट में आने से घटनास्थल पर हो गई। मृतक के स्वजनों ने बताया कि रोज की तरह गांव के बधार की ओर दोनों भाई अपने धान की खेती देखने जा रहे थे। इसी क्रम में बधार में बिजली का एलटी का नंगा तार टूट कर के गिरा पड़ा था। जिसे वह नहीं देख पाए। सबसे पहले धनेश्वर यादव उम्र लगभग 50 वर्ष बिजली तार के संपर्क में आए। उन्हें गिरा हुआ देखकर उनके बड़े भाई कपिल यादव उम्र लगभग 55 वर्ष दौड़े। वह बिजली तार नहीं देख पाए। भाई को उठाने का प्रयास किया इसी क्रम में वह भी बिजली के चपेट में आ गए। और दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई। पंचायत के मुखिया पति किशोर प्रसाद यादव ने बताया यह दोनों ही किसान अपने परिवार के मुखिया थे। दोनों अपने अपने घर के कमाऊ व्यक्ति थे।उक्त दोनों की मौत से घर में कोहराम मच गया है।बच्चों के पालन पोषण का प्रश्न खड़ा हो गया है। घर के लोग ही नहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। हर तरफ पुत्र जीविका पर्व को लेकर लोगों में मायूसी छा गई। गांव के लोग पुत्र जीविका पर्व नहीं मना रहे हैं। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दी गई है। दोनों ही परिवार के अंतिम संस्कार के लिए मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना से 3 हजार नगदऔर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार का चेक दिया गया है। अंचलाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि आपदा राहत के लिए नियमसँगत अनुशंसा की जाएगी।
फोटो रोते बिलखते स्वजन
