Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी के बसन्तबाग मुहल्ले में बंद घर मे हुई चोरी, अज्ञात अपराधियों ने नगदी सहित लाखों रुपए की संपत्ति साथ ले गए, पुलिस तफ़शिस में जुटी

    कौशलेंद्र शेरघाटी 


    शहर के पॉश इलाके के बसंत बाग मोहल्ला में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में चोरी की है। चोरी किए जाने की घटना गृहस्वामी को बुधवार के सुबह में तब पता चला जब वह इलाज करा कर अपने बेटे के साथ घर में वापस आया। रितेश कुमार उर्फ मुन्ना नामक गृह स्वामी ने बताया कि वह अपने बेटे रिषभ के बीमार होने के कारण  इलाज कराने के लिए शेरघाटी में ही गया हुआ था। जो देर रात अपने घर वापस नहीं आ सका। बंद घर में घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने लगभग 1 लाख की संपत्ति की चोरी की है। उन्होंने बताया कि घर में रखा बेशकीमती बर्तन, 45 हजार नगद, 20 सेट साड़ी व कीमती कपड़ा व अन्य सामान की चोरी की गई है। इसकी सूचना पीड़ित गृह स्वामी ने शेरघाटी थाना को लिखित रूप में दे दिया है। गृह स्वामी ने बताया की सूचना के पश्चात शेरघाटी थाना के पुलिस द्वारा इंक्वायरी की गई है। जांच में उन्होंने सारे बिंदुओं पर बात किया है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गृह स्वामी द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्वामी के मुताबिक घर के आसपास शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे अपराध की संभावनाएं है । उन्होंने बताया कि मोरहर नदी के किनारे शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। उसमें कुछ असामाजिक तत्व के होने के भी गुंजाइश हैं। पुलिस के अनुसार अब शराब और शराबियों के जमावड़े वाले स्थान पर छापामारी कर चोरी की घटना को उद्भेदन करने का प्रयास जारी रहेगा। इस तरह के मुहल्ले में घटित पहली घटना से मुहल्ले के लोग सशंकित हैं। मुहल्ला वासियों ने बताया कि पूरे लोग एकजुट हैं। किसी भी अपरिचित को देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी जाएगी।साथ ही मुहल्ले के हर कॉर्नर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में मदद की जाएगी। मुहल्ले वासियों ने तय किया है कि किसी भी समय कोई भी संदिग्ध नजर आए तो मुहल्ले वासी इसकी जानकारी पुलिस को देंगें। साथ ही संदिग्ध को कब्जे में लेते हुए पुलिस को सौंपी जाएगी।

    Ads

    Bottom ads