Add

  • BREAKING NEWS

    इमामगंज प्रखंड में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) वाईफाई चौपाल के द्वारा नेट चलाने के लिए नि:शुल्क कनेक्शन

     


    एक प्रतिनिधि (इमामगंज) गया जिले के हर गांव के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिजिटल विलेज योजना जिले में शुरू की गई है। इसका उद्देश्य गांव में शिक्षा कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा को शक्ति प्रदान करना है। ग्राम आधारित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) वाईफाई चौपाल के जरिए डिजिटल बुनियादी ढांचे और इंटरनेट की सुविधा दे रहा है। इसके लिए लोगों को नि:शुल्क कनेक्शन नेट चलाने के लिए दिए जा रहे हैं।

    इमामगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और गांव के कोटेदारों को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) वाईफाई चौपाल के द्वारा नेट चलाने के लिए नि:शुल्क कनेक्शन मुहैया कराए जा रहे हैं। 


    इमामगंज ब्लॉक के चैंपियन वीएलई सुशील कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी कार्यालय एवं ग्रामीणों को नि:शुल्क वाईफाई कनेक्शन दिए जा रहे हैं। कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को पहचान पत्र की छाया प्रति देनी होगी। इमामगंज प्रखंड के सभी कॉमन सर्विस सेंटर में वाईफाई लगाकर अभियान को शुरू किया जा चुका है। अभी भले ही कुछ स्थानों पर वाईफाई केंद्र ही बने हों, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब जिले के गांव-गांव में वाईफाई चौपाल बन जाएंगे। जब लोग अपने गांव में ही बैठकर इंटरनेट के सहारे देश दुनिया की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

    ग्रामीणों को यह सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मिलेगी। इमामगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में वाईफाई लगाने का कार्य पूर्ण होने के कगार पर है। इन पंचायतों के गांव डिजिटल विलेज होने वाले हैं। यहां के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पुलिस चौकी, थाने और कोटेदारों को नि:शुल्क वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन दिए जाएंगे।

    Ads

    Bottom ads