इमामगंज में डिजिटल इंडिया का सपना होगा साकार, गांवों में मिलेगी वाई-फाई की मुफ्त सुविधा
एक प्रतिनिधि (इमामगंज) इमामगंज प्रखंड में डिजिटल इंडिया का सपना साकार होने वाला है। प्रखंड की सभी 17 पंचायतों में लोगों को निश्शुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। पहले और दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है। दिसंबर माह तक तीसरे और आखरी चरण का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद गांव में रहने वाले युवाओं किसानों, छात्रों, लाभुकों, बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को दूर कराई जाएगी। वैज्ञानिक खोजो, किसानों को कृषि संबंधित, छात्रों एजुकेशन एवं देश विदेशों में हो रही गतिविधियों की आसानी जानकारियां ले सकेंगे।
प्रखंड के सभी 17 ग्राम पंचायत को दिसंबर तक वाई-फाई ग्राम पंचायत घोषित कर दिया जायेगा। कार्य पूरा करने के लिए सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विस इंडिया लिमिटेड, बीबीएनएल (भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड) के कर्मी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। पहले चरणों में प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में केबल और दूसरे में सीएससी में वाई-फाई कनेंक्ट कर दिया गया है। तीसरे और आखिरी चरण में पंचायत में स्थित गांव और सरकारी संस्थानों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, डीलर आदि को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।
