Add

  • BREAKING NEWS

    गया जिले के सभी गांवों में होंगे वाई-फाई चौपाल


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत अब इमामगंज प्रखंड की सभी पंचायतें जल्द वाई-फाई से लैस होने जा रही हैं। भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (बीबीएनएल) की ओर से सभी पंचायतों में पहले ही फाइबर केबल बिछाई जा चुकी हैं। वाई-फाई चौपाल से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वैज्ञानिक खोज, कृषि संबंधित तथा देश व विदेश में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलेगी। बीबीएनएल के साथ सीएससी भागीदार गया जिला के सभी ग्राम पंचायतों को वाई-फाई बनाया जाएगा। जिसमें बीबीएनएल के साथ सीएसएसी को भागीदार बनाया गया है। बीबीएनएल की ओर से केबल बिछाने का कार्य पहले ही पूरा किया जा रहा है। चिन्हित सीएससी संचालकों (वीएलई) को केबल के रखरखाव तथा इंटरनेट व वाई-फाई की निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


    पंचायतों में बनेंगे हॉटस्पॉट

    ग्राम स्वराज योजना की नई नीव अभियान के तहत अब लगभग सभी प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं। छात्रों को नौकरी का फार्म भरना हो, ग्रामीणों को राशन कार्ड बनवाना हो, रसोई गैस बुक कराना हो या अन्य सेवाएं लोग अपने मोबाइल व लैपटॉप से कर सकते हैं। इसलिए भारत सरकार अब गांव-गांव वाई-फाई की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए पंचायतों में हॉटस्पॉट बनाया जाएगा।

    100 एमबीपीएस की मिलेगी स्पीड ग्राम पंचायतों में उपलब्ध इंटरनेट सेवा की गति 100 एमबीपीएस की होगी और इसे ग्राम पंचायत के भवन में लगाया जाएगा। पंचायत भवन की 100 मीटर की परिधि में इसका नेटवर्क होगा। इसके साथ-साथ घरों में इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सीएससी चिन्हित वीएलई द्वारा आम लोगों के घरों तक फाइबर टू होम केबल द्वारा ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिया जाएगा। ऑनलाइन सर्विस के साथ-साथ डिजिटल एजुकेशन, डिजिटल हेल्थ, केयर सुविधा, बैंकिग, कृषि सहित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राशन दुकानदारों, पंचायत भवनों में यह सुविधा निशुल्क दी जाएगी। सीएससी के चिन्हित वीएलई इसकी मॉनीटरिग करेंगे।

    Ads

    Bottom ads