ओपन भरोतोलन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन
गया जिले के ईमामगंज प्रखण्ड के गांधी मैदान में "Open Powerlifting Competition 2021" का आयोजन आशवी जिम सेंटर, ईमामगंज के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ईमामगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार, जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष भवानी सिंह, प्रमुख पति शंकर पासवान, राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक संजय यादव, बिहार पावर लिफ्टिंग अध्यक्ष आलोक कुमार, समाजिक कार्यकर्ता कृष्णदेव सिंह उर्फ कारु सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। बसेता निवासी शुभम कुमार ने 80 किलो ग्राम और 180 किलोग्राम का वजन उठाकर प्रथम स्थान, डुमरिया निवासी कंचन कुमार ने 75 किलोग्राम और 160 किलोग्राम का वजन उठा कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में औरंगाबाद की ऋचा कुमारी ने 60 किलोग्राम और 100 किलोग्राम का वजन उठा कर प्रथम और पूजा कुमारी ने 40 किलोग्राम और 80 किलोग्राम का वजन उठा कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रिभा कुमारी (कनौदा), ऋचा कुमारी (औरंगाबाद), पूजा कुमारी (औरंगाबाद) और पुरुष वर्ग में शुभम कुमार (बसेता), कंचन कुमार (डुमरिया), अमन सिंह (ईमामगंज), विकास कुमार (औरंगाबाद), अनिकेत रमन (औरंगाबाद), गौरभ कुमार (कैमूर), विराट कुमार (औरंगाबाद), आकाश साहू (डुमरिया), अंकित सोलंकी (पिपरा), अनुराज कुमार (ईमामगंज), अमर मिश्रा (ईमामगंज), सहित कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जाप जिलाध्यक्ष भवानी सिंह, विश्व हिंदू परिषद जिलाउपाध्यक्ष पारितोष पंकज, समाजिक कार्यकर्ता तबरेज खां, बिहार पावर लिफ्टिंग अध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक संजय यादव विजेताओं को शील्ड तथा सभी 45 प्रतिभागियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक संजय यादव ने बताया कि ईमामगंज के इसी गांधी मैदान में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर दिनांक 16 फरवरी 2021 को सुबह 08 बजे से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस किश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक प्रतिभागी आशवी जिम सेंटर, ईमामगंज में अपना नाम रजिस्टर्ड करवा लें। कुश्ती की इस दंगल प्रतियोगिता में पूरे बिहार के पुरुष/स्त्री भाग ले सकते हैं।
