गया जिले के सुदूरवर्ती ईमामगंज प्रखण्ड में पहली बार ली गयी आईटीआई की परीक्षा
गया जिले के सुदूरवर्ती ईमामगंज प्रखण्ड में पहली बार आईटीआई की परीक्षा लोक कला विकास मंच के ईमामगंज और रानीगंज के केवाईपी ब्रांच में चल रहा है।
आईटीआई की परीक्षा देने आए गया, चाकन्द, बेला, रफीगंज, जहानाबाद से आए सूजान आईटीआई के बच्चे लोक कला विकास मंच के केवाईपी सेंटर में प्रशासन के निगरानी में परीक्षा दिए।
जिसमे गवर्मेंट आईटीआई महकार से सेंटर विजिट के लिये श्रवण सर और लोक कला विकास मंच के मैनेजमेंट डायरेक्टर मो० शारिक, लोक कला विकास मंच के सचिव सुमन कुमार कोषाध्यक्ष गीता सागर और साथ मे एल एफ हिमांशु सर, राजीव सर, मिस सिमरन, मिस पुष्पंजली एवं मिस रूबी मौजूद थे। आईटीआई की परीक्षा 15-15 बच्चों के शिफ्ट में शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।


