ईमामगंज-रानीगंज बाजार में चला श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान
बुधवार को गया जिले के रानीगंज-ईमामगंज बाजार में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान चलाया गया।
ज्ञात हो कि 15 जनवरी से आरएसएस के दिशानिर्देश पर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले पूरे भारत मे श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है ताकि भारत के गांव गांव के घर घर से लोग श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी क्षमता के अनुसार निधि समर्पण कर सकें।
इस कार्य में लगे आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, एकल परिवार, भाजपा आदि स्वयंसेवक ईमामगंज प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत के हर ग्राम के घर घर जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य में आम जन भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। राम मन्दिर निर्माण में निधि समर्पण करने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

