Add

  • BREAKING NEWS

    पांचवें दिन आईटीआई की परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न

    भारत सरकार NCVT की ओर से पूरे भारत मे आद्योगिक परिशिक्षण संस्थान की ओर से आईटीआई की फाइनल परीक्षा ईमामगंज प्रखंड के लोक कला विकास मंच के दोनों सेंटर ईमामगंज एवं रानीगंज पर दो पालियो में सम्पन हुई। जिसमें प्रत्येक पालियों में 28-28 बच्चों में भाग लिया।


    परीक्षा सकुशल सम्पन कराने में संस्था के सचिव श्री सुमन कुमार, मो० शारिक, हिमांशु सिन्हा, रुस्तमा, राजीव, पुष्पांजलि, एवं रूबी कुमारी का अहम योगदान रहा।  वहीं सुपरवाइजर की तौर पर श्री रमेश कुमार एवं श्रवण प्रसाद आये थे। औचक निरीक्षण में भी अधिकारीगण का आगमन होता रहा, प्रशासन दोनों सेंटर पर ससमय मौजूद रही। बताते चले कि ITI की परीक्षा  23 फरवरी 2021 तक चलेगी, आईटीआई की परीक्षा हेतु पहली बार ईमामगंज प्रखंड की लोक कला विकास मंच नामक संस्था को चयनित किया गया है।

        इस बीच मे संस्थान में चल रहे KYP कोर्स के बच्चे भी काफी उत्साहित और खुश नजर आए, बच्चों के अनुसार उनका सेंटर पूरे राज्य में टॉप सेंटरों में से एक है।

    Ads

    Bottom ads