Add

  • BREAKING NEWS

    स्वजनों ने जताया सामूहिक दुष्कर्म की आशंका कर हत्या थानेदार ने कहा जांच उपरांत की जाएगी कार्रवाई


    कौशलेंद्र

    शेरघाटी 
    गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के बेला पंचायत अंतर्गत श्री चक गांव की ईट भट्ठा में मजदूर सरिता देवी हत्याकांड का अनुसंधान ने अलग मोड़ ले लिया है। मृतका की गोतनी मुनिया देवी ने शुक्रवार को बताया कि उसकी हत्या सामूहिक दुष्कर्म के बाद किए जाने की प्रबल आशंका है। जिस स्थिति में मृतका का शव पाया गया है वह निश्चित रूप से इज्जत लूटने की घटना से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरुवार के सुबह लगभग 9:00 बजे जब मैं और मेरी बेटी जलावन चुनने के लिए हरना बधार की ओर जा रही थी तो रास्ते में उधर के ही एक आदमी मिले। जिन्होंने बताया कि हरना बहेलिया बीघा के बीच खेत में महिला का शव पड़ा हुआ है। साड़ी एवं स्वेटर का रंग बताया। जब मैं और मेरी बेटी उस स्थल पर गई तो देख ही की मेरी गोतनी निर्वस्त्र मरी पड़ी है उसका माथा मेड पर तथा पैर खेत में लटका हुआ है। फिर साड़ी लाकर मैं और मेरी बेटी ने पर्दा की। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। मुनिया ने कहा कि घटनास्थल के समीप एक हरा रंग का बोतल अंडे का छिलका एवं पका हुआ आलू का छिलका बिखरा पड़ा था।

    शराब पीकर सामूहिक दुष्कर्म की आशंका 

    मुनिया देवी ने कहा कि हम परिवार जनों को संदेह है कि गोतनी के साथ कई लोग मिलकर शराब के नशे में पहले उसकी इज्जत लूटी फिर बाद में उसकी हत्या कर दी है। 

    बगल के गांव के सबिया के साथ वह ईट भट्ठा पर आया जाया करती थी।

    गोतनी मुनिया देवी ने कहा कि गांव खाप के बेंगा मंडल की पत्नी सबीया के साथ हमारी गोतनी सरिता ग्राम बार स्थित नदी छोर पर मधु ईट भट्टे पर प्रतिदिन काम करने आया जाया करती थी। सुबह में वह जाती है और शाम को वापस आती थी। घटना के दिन भी वह और सबिया ईट भट्ठा से साथ चली थी। चर्चा है कि चीताब के समीप मेरी गोतनी को एक दो लोगों ने पकड़ लिया। सबिया वहां से चली आई। परंतु हम लोगों को किसी प्रकार की बात नहीं बताई। हमारे एक ननंद हरना गांव में रहती है जो भट्ठा से आने के क्रम में पड़ता है। उन्हें प्रसव होना था। हम लोगों ने सोचा कि मेरी गौतनी वहीं रुक गई होगी। लेकिन सुबह में लाश की खबर सुनकर सब अचंभित हो गए।

    मृतका के पति और देवर गुजरात रहते हैं
    मुनिया ने बताया कि हमारे पति और देवर विनोद मंडल गुजरात में कमाने गए हुए हैं। घर में हम लोग दोनों गोतनी अलग-अलग अपने अपने बच्चों के साथ रहते हैं। घटना की सूचना फोन से दे दिया गया है। वे लोग चले आ रहे हैं।

    मृतका के चार नाबालिग बच्चे हैं
    मृतका सरिता देवी के चार नाबालिग बच्चे हैं। खुशबू कुमारी और संतोष कुमार जुड़वा उम्र लगभग 13 वर्ष सुषमा कुमारी 7 वर्ष एवं मंतोष कुमार 5 वर्ष बच्चों की परवरिश कैसे हो इस बात को सोचकर बच्चों की बूढ़ी दादी मशोमात कोशिलवा देवी चिहाड़ मार कर रो पड़ती है। स्वजनों ने बताया कि दाह संस्कार के लिए मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना का 3000 मिला है। 
    स्वजनों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
    मृतका सरिता देवी के स्वजनों ने हत्या के मामले में सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। स्वजनों ने कहा कि हम लोग गरीब दलित हैं। हम लोगों को पूरा विश्वास है कि मृतका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। 

    विधायक मंजू अग्रवाल बोली 
    शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने बताया कि दलित महिला के हत्या के मामले में एसएसपी से बात कर इसकी समुचित जांच की मांग की जाएगी। मृतका के स्वजनों के अनुसार उसके साथ दुष्कर्म की घटना के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की लड़ाई हमारी पहली प्राथमिकता है। इस गरीब स्वजन के साथ हमारी संवेदना है। इस मामले में शेरघाटी एसडीपीओ एवं एसएसपी को एसआईटी टीम गठित कर जांच की मांग की जाएगी।

    थानाध्यक्ष बोले
    शेरघाटी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि दलित महिला मजदूर हत्या मामले में उसके साथ आने जाने वाली सबिया देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के स्वजन द्वारा अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो उसे साड़ी में लिपटी देखी है। निर्वस्त्र की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म की घटना नहीं प्रतीत होती है, क्योंकि घटनास्थल पर गीली मिट्टी थी। जहां किसी प्रकार के अन्य चिन्ह् नहीं पाए गए हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परंतु उन्होंने स्वीकार किया कि घटनास्थल पर पानी का बोतल अंडे एवं पके हुए आलू के छिलके पाए गए हैं। मृतका के शरीर पर किसी प्रकार का निशान नहीं देखा गया है।


    Ads

    Bottom ads