Add

  • BREAKING NEWS

    परीक्षा का नियंत्रण करते अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित

    शेरघाटी से कौशलेंद्र

    शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय के 7 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे से इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। शहर के रंग लाल इंटर स्कूल, एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी, एडुकेयर पब्लिक स्कूल, जहीर तीसना मेमोरियल स्कूल,अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय गोपालपुर, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल शेरघाटी एवं होली फैमिली पब्लिक स्कूल कलवन के परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही छात्राओं का आना शुरू हो रहा। छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ  या खुद परीक्षा केंद्र पर आते देखी गई। कोरोना गाइडलइन के अनुसार परीक्षार्थियों के चेहरे पर मास्क भी नजर आया। अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा संचालन करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के प्रथम पाली विज्ञान संकाय में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली कला संकाय में 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित हो रही है। वे खुद रंगलाल हाई स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, एडू केयर एवम् होली फैमिली आदि केंद्रों पर

    भ्रमण कर परीक्षा संचालन की स्थिति से अवगत हुए हैं। उन्होंने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय के 7 परीक्षा केंद्रों से 59 अनुपस्थित रहे हैं। प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल केंद्र अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर विज्ञान संकाय में 164 परीक्षार्थी थे। जिसमें 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा के लिए कला संकाय में 243 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें  8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। उल्लेखनीय हो कि अनुमंडल के इमामगंज, डुमरिया, बांके बाजार, आमस, गुरुआ आदि आसपास के इंटर स्कूलों की 6 हजार से अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही है। बताते चलें कि विज्ञान संकाय में 1911 एवं कला संकाय में 4825 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। इस प्रकार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 6 736 थी।
    सात में से 5 परीक्षा केंद्र शहर के भीतर हैं। जबकि 2 परीक्षा केंद्र क्रमशः अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय गोपालपुर एवम् होली फैमिली पब्लिक स्कूल कलवन आमस में बनाए गए हैं। अनुमंडल मुख्यालय से कलवन गांव की दूरी 5 किलोमीटर है जो शहर के पश्चिम में स्थित है। एसडीओ पडित ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा की तिथि प्रारंभ से लेकर समापन तक धारा 144 जारी रहेगा। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में घातक हथियार से लैस होने, भीड़ जमा होने पर कार्रवाई की जाएगी।





    Ads

    Bottom ads