शहर में बढ़ रही अपराध पर लोगों ने जताई चिंता। शहर के पॉश इलाके वसंत बाग मुहल्ले से एक रात में दो घरों से समरसेबल की चोरी
संवाद सहयोगी शेरघाटी
शेरघाटी शहर में इन दिनों चोरी एवम् अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराध को रोकने में सफल नहीं दिख रही है। ताजा घटना शुक्रवार की रात की है। शहर के बसंत बाग मोहल्ले में नव निर्माणाधीन मकान से अपराधियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दो समरसेबल पंप की चोरी कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इस मोहल्ले से समरसेबल की चोरी की गई थी। पुलिस को इस मामले में पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। लेकिन कार्रवाई शून्य रही।मोहल्ले वासियों ने मोहल्ले में पुलिस से रात्रि गश्ती करने का भी अनुरोध किया था। परंतु पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से अपराधियों का हौसला बढ़ता गया और एक बार फिर अपराधियों ने पॉश इलाके में चोरी की वारदात देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। पीड़ित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार एवं इंजीनियर मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी 6 इंच के लगे पीवीसी पाइप को ही काटकर समरसेबल ले भागे हैं। नदी में जाकर अंदर की पाइप को काट कर छोड़ दिया है और समरसेबल लेकर भाग गए हैं। पुलिस को मौखिक सूचना दी गई है लेकिन अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।