Add

  • BREAKING NEWS

    वर्तमान सरकार में घर की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है सरकार हर मोर्चे पर फेल है शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा पीड़ित को इंसाफ दिलाऊंगी

     संवाद सहयोगी शेरघाटी

    शेरघाटी थाना के बेला पंचायत अंतर्गत श्रीचक गांव की दलित महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले को लेकर शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल शनिवार को पीड़ित परिजनों से मिल कर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रित परिवार को फिलहाल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार सहायता राशि के तौर पर प्रखंड से दिया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी से बातचीत हो चुकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से परिवार के आश्रित के लिए 4 लाख रुपए दिए जाने की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम पुलिस प्रशासन से बात करेंगे। मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। स्वजनों से मिली सूचना के अनुसार 4 फरवरी की रात मृतिका सरिता देवी पति विनोद मंडल भट्ठा से काम कर अपने घर वापस लौट रही थी। बीच बधार में हरना और बहेलिया बीघा सीमा क्षेत्र में उसके साथ कुछ संदिग्ध दुष्कर्मीयों ने उसके इज्जत से खिलवाड़ कर हत्या कर दी है। ऐसा कहना है मृतक के स्वजनों एवं ग्रामीणों का। मृतिका की गोतनी मुनिया देवी ने बताया है कि वाह गांव खाप के बेंगा मंडल की पत्नी सर्बिया देवी के साथ मधु ईट भट्ठा पर प्रतिदिन काम करने जाया करती थी। शाम में दोनों साथ वापस घर लौटती थी। घटना के दिन 4 फरवरी 2021 को मेरी गोतनी एवं सर्बिया भट्ठे से काम करने के बाद संध्या समय साथ में निकली है। सबिया अपने घर चली आई लेकिन सरिता वापस नहीं आई। मुनिया देवी ने बताया कि सुबह में जलावन चुंनने के लिए जब मैं और मेरी बेटी हरना बधार की ओर जा रहे थे तो रास्ते में स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जब उस स्थान पर गए तो मैं अपनी गोतनी को मरा हुआ निर्वस्त्र पाया। फिर आसपास में फेंका हुआ उसका साड़ी लाकर उसे पर्दा किया। घटनास्थल पर हरे रंग का बोतल अंडे और पका हुआ आलू के छिलके गिरे पड़े थे। संदेह है कि मेरी गोतनी को दुष्कर्मीयों ने शराब के नशे में सामूहिक बेइज्जती किया है। इस पूरे मामले को लेकर शेरघाटी विधायक श्रीमती अग्रवाल गंभीर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद  स्थिति पर प्रशासन से गंभीरता पूर्वक बात की जाएगी। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में मामला सदन तक पहुंच सकता है। दलित महिला के साथ हुआ कुकर्म और हत्या पर पर्दा कोई नहीं डाल सकता। उन्होंने कहा कि गया जिले के एसएसपी से इस मामले में बात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी। संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर राजद की एक शिष्टमंडल सरकार से मिलकर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग करेगी।


    Ads

    Bottom ads