डुमरिया में शतचंडी महायज्ञ के प्रचार हेतु निकली प्रचार रथयात्रा
गया जिले के डुमरिया प्रखण्ड अंतर्गत भंगिया पंचायत के कविसा ग्राम में देवी मंदिर के स्थापना हेतु सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 13 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा से प्रारम्भ होकर दिनांक 20 अप्रैल 2021 को पूर्णाहुति होगा। श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के आयोजन की तैयारी जोरो शोरो से चल रहा है। यह महायज्ञ श्री रामकिंकर दास जी महाराज के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु भ्रमन प्रचार रथ जिला भर में भ्रमण करेगी। इस महायज्ञ को लेकर सभी ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 61 लाख रुपये से बना यह देवी मंदिर गया जिले में विख्यात हो और यह महायज्ञ सफल हो इस प्रयास में सभी लोग लगे हुए हैं। स्थानीय लोगो अपील की है कि इसे देखने आप एक बार सपरिवार जरूर पधारें।