इमामगंज में पहली बार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुविधा के साथ लोक कला विकास मंच के अंतर्गत विद्यास्थली कैरियर इंस्टिट्यूट का हुआ शुभारंभ
आज इमामगंज में दिनांक 10 मार्च दिन बुधवार 2021 को लोक कला विकास मंच के अंतर्गत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षण के साथ ज्ञानस्थली कैरियर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन लोक कला विकास मंच के मैनेजमेंट डायरेक्टर शरिक अहमद ने किया एवम् अध्यक्षता लोक कला विकास मंच के सेक्रेटरी सुमन कुमार एवं सेंटर मैनेजमेंट हिमांशु सर ने किया।
विद्यास्थली कैरियर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथि समाजसेवी अवधेश प्रसाद जी ने किया।
विद्यास्थली कैरियर इंस्टिट्यूट के अलग-अलग विषय के शिक्षक गण मौजूद रहे।
इस इंस्टिट्यूट में अपनी सेवा देने के लिए भौतिक एवं जीव विज्ञान के शिक्षक राकेश कुमार, गणित के शिक्षक रोशन कुमार एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक पिंटू कुमार कार्यरत रहेंगे।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में आए हुए गणमान्य जदयू नेता रोशन मांझी जी , श्याम सुंदर जी, राजद जिला प्रवक्ता शब्बन जी , कन्या उच्च विद्यालय प्रधान शिक्षक योगेंद्र जी ,महिला शिक्षक स्वेता जी, भागवत जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दिया सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक वचन देकर संबोधित किया एवं उन्हें आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लोक कला विकास मंच की के सचिव सुमन जी ने बताया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुविधा के साथ-साथ बच्चों को घर पर भी 24*7 घंटे उनके समस्या से जुड़ी समाधान की जानकारी दी जाएगी।
एवं उनके प्रशिक्षण के लिए समयानुसार ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक कला विकास मंच के तमाम वरिष्ठ शिक्षक गण ने अपना सहयोग समर्थन दिया।
इस कार्यक्रम में सभी गणमान्य शिक्षक मुख्य अतिथि समिति सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित हुए